जानिए क्यू की थी टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने की आत्महत्या | tunisha sharma suicide

0

टीवी एक्ट्रेस तनीषा शर्मा ने की आत्महत्या

 मुंबई। मुंबई में टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने Saturday को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर suicide कर ली। 20 साल की तुनीषा एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं। सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


तुनीषा शर्मा के आत्महत्या करने का कारण 

आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। तुनीषा आत्महत्या के पहले तक बिल्कुल normal थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे।


टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस थीं तुनीषा

20 साल की तुनीषा ने अपने career की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वह चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, पंजाब का शेर: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क़ शुभान अल्ला जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं।


तुनीषा शर्मा की फिल्मी कैरियर 

तुनीषा कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। इसके अलावा बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी तुनीषा बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)